विद्यालय रास्ता पर टीन शेड लगा किया अतिक्रमण पंचायत ने दिया नोटिस :सरपंच पति पर मारपीट व कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप
जहाजपुर (आज़ाद नेब) पंडेर थाने में सरपंच ममता जाट ने विद्यालय रास्ता पर टीन शेड लगा अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया वहीं अतिक्रमी ने सरपंच पति पर मारपीट करने व कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दी। दोनों पक्षों में परस्पर मुकदमा दर्ज किया गया।
कार्यवाहक थाना प्रभारी रामप्रसाद मीणा ने बताया कि प्रार्थी पप्पू तेली पुत्र देबी तेली निवासी जवाहरनगर ने सोमवार को पुलिस थाना में रिपोर्ट देते हुए बताया कि सोमवार को पंचायत ने मुझे मेरे मकान के आगे से टीनशेड अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर नोटिस दिया। वहीं टीनशेड अतिक्रमण नहीं हटाने पर मुझसे 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। वहीं मुकेश जाट पुत्र रतन जाट व लोकेश जाट पुत्र रतन जाट ने पप्पू तेली, पत्नी सहित मेरी अन्य दो पुत्रियों के साथ मारपीट कर मेरी बड़ी पुत्री को पकड़कर उसके कपड़े फाड़ दिए। फिर हम दोनों पति पत्नी के साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई। जिससे हम सभी को चोटे आई। वहीं दूसरे प्रार्थी ममता जाट सरपंच ने सोमवार को रिपोर्ट देते हुए बताया कि आरोपी के मकान से आगे सीसी रोड़ बना हुआ हैं। जो कि रास्ता आगे राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में जा रहा था। जिसको रास्ता को बंद कर टीन शेड अवैध अतिक्रमण कर रखा था। जिसको हटाने के लिए पंचायत ने नोटिस दे रखा हैं। वहीं सरपंच ममता जाट अपने पति के साथ मौका मुआवना देखकर वापस आते समय जवाहर नगर निवासी पप्पू तेली पुत्र देबी तेली ने अपनी पत्नी व पुत्रियों में हम सलाह होकर मेरे साथ व मेरे पति मुकेश जाट को गाली गलौज कर मारपीट की गई। वहीं पप्पू तेली ने धमकी दी कि मैं पुलिस जवान हूं। वहीं पंचायत द्वारा टीन शेड अतिक्रमण हटाने पर मेरी पुत्रियों के साथ मारपीट छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवा दूंगा। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ परस्पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जांच शुरू की गई।