पुर में भारत बने विकसित राष्ट्र, भारत संकल्प यात्रा शिविर का हुआ शुभारंभ
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
पुर उपनगर पुर में आज देश भर में चल रही भारत बने विकसित राष्ट्र भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन बस स्टैंड स्थित कम्युनिटी हॉल में नगर परिषद सभापति राकेश पाठक आयुक्त हेमाराम चौधरी आयोजन प्रभारी दिनेश मीणा उपनगर पुर वार्ड नंबर 1 के पार्षद लाभ शंकर चौबे, वार्ड नंबर 4 के पार्षद मुकेश बैरवा, भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा विधानसभा प्रभारी रतनलाल आचार्य, गणेश मंडल महामंत्री चांदमल बिश्नोई, लादू लाल मारू व नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा प्रचार वाहन की विधिवत पूजा कर शुभारंभ किया गया। शिविर में केंद्र सरकार द्वारा हर पात्र परिवार को पीएम उज्जवला गैस योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम स्व निधि, आयुष्मान भारत, आधार अपडेशन कैंप, हेल्थ कैंप में विभिन्न स्वास्थ्य जांच की जा रही है वअन्य योजनाओं के लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों का पंजीयन कर पूजा हरिजन, मीनू बाला विश्नोई, संजू बंजारा, अमृता बिश्नोई, निरमा रेगर, कल्ला बिश्नोई, हिना बानो सोरगर, बादाम माली, व पद्मिनी बिश्नोई सहित कई महिलाओं को हाथों गैस कनेक्शन सौंपे गए।
लाभार्थी महिलाओं व आमजन केंद्र सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पार्षद पार्षद लाभ शंकर चौबे ने केंद्र सरकार की योजनाओं का आम जन को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने का संकल्प लेते हुए आम जन को जागरूक किया। व शिविर में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया व अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।