विकसित भारत संकल्प यात्रा :- जिला कलेक्टर ने तिजारा क्षेत्र में थड़ा शिविर का किया अवलोकन

Dec 18, 2023 - 19:50
 0
विकसित भारत संकल्प यात्रा :- जिला कलेक्टर ने तिजारा क्षेत्र में थड़ा शिविर का किया अवलोकन

खैरथल (हीरालाल भूरानी )
       खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तिजारा ब्लॉक में स्थित ग्राम पंचायत थड़ा कैंप का निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर श्री ढाका नें बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने  व  इनके प्रभावी क्रियान्वयन योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति संबंध में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई ।

जिला कलेक्टर खैरथल तिजारा ने  विकसित भारत संकल्प यात्रा की जनजागरूकता गतिविधियों एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वंचितों को लाभान्वित करने के लिए लगाई गई स्टॉल्स का निरीक्षण किया ।

इस दौरान जिला कलेक्टर व प्रधान तिजारा ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देकर जागरूक किया साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी पात्र वंचितों को योजना से जोड़कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। यह यात्रा तीसरे दिन सोमवार को जिले के कोटकासिम ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत मकढावा और कान्हडका, मुंडावर ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत रसगण और पेहल, तिजारा ब्लॉक के स्थित ग्राम पंचायत ततारपुर एंव थड़ा कैंप  में शिविर का आयोजन हुआ । अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी शिवचरण मीना ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को उत्सव की तरह लोगों में उत्साह दिख रहा है। कैंप में लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में स्थित कैंप में विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है।

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं इस कार्यक्रम के जिला नोडल दीनबंधु सुरोलिया ने बताया कि उक्त आईसी वेनों के पहुँचने पर संबन्धित ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारिओं एवं लाभार्थियों द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया| तत्पश्चात आईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री का "प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश" प्रदर्शित किया गया| उसके बाद भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट तथा लोकसांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से जिलेवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही तुरन्त मौके पर वंचित पात्र व्यक्तियों को संबन्धित योजनाओं से जोड़ा भी गया| 

इस दौरान 'धरती कहे पुकार के' का नाट्यमंचन का लोक कलाकारों द्वारा गायन किया गया| कैंप में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी जैसे योगा, स्पोर्ट्स गेम, क्विज कराए गए। वहीं भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई| कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया| इस दौरान तिजारा प्रधान जयप्रकाश यादव, एसडीएम महेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण एंव अधिकारी बड़ी संख्या में लाभार्थीगण मौजूद रहे ।

19 व 20 दिसंबर को यहां संचालित होंगे कैंप

मंगलवार को जिले के कोटकासिम ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत बुढी बावल एवं कतोपुर , मुंडावर ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत नंगली ओझा व बादली, तिजारा ब्लॉक में स्थित ग्राम पंचायत कमालपुर व मसीत में कैंप का आयोजन किया जाएगा।

बुधवार को जिले के कोटकासिम ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत जोड़िया व लाडपुर , मुंडावर ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत जिंदोली व खरेटा, तिजारा ब्लॉक में स्थित ग्राम पंचायत खिदरपुर  व  मिठियाबास में कैंप का आयोजन किया जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है