राष्ट्रीय सेवा योजना के छटे दिन स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर सफाई की
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय महाविद्यालय, बीबीरानी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में श्रमदान करके की गई।सफाई के दौरान एकत्रित हुए कचरे का निस्तारण किया गया। जिसमें पेड़ पौधों की पत्तियों को महाविद्यालय परिसर में कंपोस्ट खाद बनाने के लिए गड्ढे में डाला गया।उसके पश्चात बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्राचार्य प्रो. डॉ.विजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थी की सर्जनात्मक योग्यता को दर्शाती है। यह बेकार वस्तुओं से कुछ उपयोगी और नवीन सामान बनाकर घरेलू सामानों की बर्बादी को रोकने का बेहतर उपाय है।निर्णायक दल में श्री कृष्ण कुमार,डॉ.दुर्गेश नंदिनी रहे। इसमें अदिति B. A part III राखी B. A part II और निशा B. A part II ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।उक्त कार्यक्रम एनएसएस प्रभारी डॉ. सुचेता गुप्ता एवं ममता कुमारी शर्मा के निर्देशन में आयोजित किए गए। संकाय सदस्य सुश्री भागवती का सहयोग रहा।