अवैध खनन रोकथाम की समीक्षा बैठक- जिले में अवैध खनन पर लगेगी लगाम होगी सख्त कार्रवाई
खैरथल-तिजारा
जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में अवैध खनन रोकथाम की समीक्षा आयोजित कि गई। बैठक के दौरान डीआईजी योगेश दाधीच,पुलिस अधीक्षक खैरथल-तिजारा सुरेंद्र सिंह, सीईओ किशनगढ़बास सुरेश कुड़ी डीएफओ माइनिंग ट्रांसपोर्ट सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर ढाका ने कहा कि अवैध खनन की रोकथाम हेतु सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई कर अवैध खनन पर लगाम लगाने के निर्देश दिए । उन्होंने पुलिस, जिला प्रशासन, वन विभाग, परिवहन विभाग तथा खान विभाग द्वारा 5 दिवसीय संयुक्त अभियान चलाकर खनन माफिया के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने भविष्य में अवैध खनन की रोकथाम सुनिश्चित कराने के लिए एक टास्क फोर्स गठित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस, प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों से अवैध खनन के संबंध में जानकारी ली।
डीआईजी योगेश दाधीच ने सभी पुलिस अधिकारियों को खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब सख्ती से कानून की पालना सुनिश्चित होगी, तभी अवैध खनन करने वालों में भय पैदा होगा। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने भी सभी पुलिस अधिकारियों को 24*7 मुस्तैदी से कार्य कर खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की निर्धारित दिए।
अवैध खनन पर लगेगा अंकुश, वैध खनन को मिलेगा बढ़ावा
जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रदेशभर में खनन कार्य नियमों के अनुरूप ही हो, ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगे और वैध खनन को बढ़ावा मिले। उन्होंने खान विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन के संबंध में नियमित रिपोर्ट प्रेषित करने तथा इस संबंध में पिछले 10 दिनों में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
- (देवराज मीणा)