विकसित राष्ट्र बनाने की दिलाई शपथ, सकट व कुंडला ग्राम पंचायत में पहुंची भारत संकल्प यात्रा
सकट,अलवर
सकट ग्राम पंचायत सकट व ग्राम पंचायत कुंडला में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ के पहुंचने के साथ ही शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को विश्वकर्मा योजना, स्वनिधि निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं उज्ज्वला योजना का लाभ देते हुए उनका पंजीकरण किया गया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य राजेंद्र तिवाड़ी ने मौजूद लोगों को भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। शिविर के दौरान प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। इस दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। शिविर के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं कृषकों की उपस्थिति में कृषि विभाग के द्वारा ड्रोन से गेहूं की फसल पर नैनो यूरिया का छिड़काव करके दिखाया गया साथ ही कृषकों को ड्रोन के महत्व व अनुदान की जानकारी दी गई।
इस मौके पर कृषि विभाग जयपुर के उपनिदेशक राजकुमार, राजगढ़ विकास अधिकारी समुद्र सिंह, सहायक निदेशक कृषि विश्राम मीणा, सीडीपीओ देवी राम मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी सियाराम सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल जैन, सकट सरपंच मालती देवी सैनी, कुंडला सरपंच राजेश कुमार बैरवा, सहसंयोजक कमलेश जांगिड़, मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा, मंडल महामंत्री रामावतार शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी ललित मीणा, उमेश शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक प्रियंका मीणा, पटवारी दीपक शर्मा, व्याख्याता राजेंद्र मीणा बोलका, गुरु सहाय सैनी, फूलचंद सैनी, भरत राम गुर्जर, रामनरेश गुर्जर, रामनिवास मीणा, ब्रजमोहन मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट