देवती रामसागर बांध को ईआरसीपी की डीपीआर योजना में जुड़वाने को लेकर विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सकट,अलवर
सकट क्षेत्र के सबसे बड़े देवती रामसागर बांध को ईआरसीपी की डीपीआर योजना में जुड़वाने के लिए नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी व राजपुर बड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामोतार शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल जैन, जिला परिषद सदस्य राजेंद्र तिवाड़ी ने सकट के समाजसेवी राजकुमार मीणा के नेतृत्व में राजगढ़ विकास अधिकारी समुद्र सिंह को देवती रामसागर बांध को ईआरसीपी की डीपीआर योजना में जुड़वाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के जरिए ग्रामीणो ने बताया कि सकट क्षेत्र का देवती रामसागर बांध 75 हजार लोगों की जीवन रेखा है। इस बांध से लगभग 20 वर्ष पूर्व तीन ग्राम पंचायत सकट, राजपुर बड़ा एवं नाथलवाडा़ में नहरों के माध्यम से सिंचाई होती थी। वही इस के अलावा गांव देवती, लाँकी, बीरपुर, खेड़ली, प्रधाना का गुवाडा़, रामसिंहपुरा, नरवास, मुर्राटा, अणतपुरा से लेकर दुब्बी, भजेड़ा, पृथ्वीपुरा, बालेटा तक के दर्जनों गांवों का जलस्तर बढ़ता था। लेकिन वर्तमान में वर्षा के कम होने के कारण बांध में पानी की आवक नहीं होती है। इस कारण संपूर्ण क्षेत्र में पानी की विकट समस्या है। क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से ज्ञापन के जरिए देवती रामसागर बांध को ईआरसीपी की डीपीआर योजना में जोड़ने की मांग की है।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट