थुंमडा गाँव के ग्रामीण परिवेश के छात्र ने की नीट परीक्षा पास
गोलाकाबास (अलवर,राजस्थान/ रितीक शर्मा )रैणी उपखंड क्षेत्र के गाँव थुमडा के भूपेंद्र भंडारी ने नीट की परीक्षा में आल इंडिया में प्रथम प्रयास में अनुसूचित जाति मे 1519 वी रैंक प्राप्त कर गाँव का नाम रोशन किया है। जिनका आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्टाफ द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।छात्र भूपेंद्र ने प्राथमिक शिक्षा आठवी तक की पढ़ाई गांव से की बारवी तक की पढाई रैणी से की उसके बाद मात्र छः माह जयपुर तैयारी करने के बाद प्रथम प्रयास में ये सफलता हासिल की। उनके पिता महेश चंद बैरवा गाँव में चिनाई मिस्त्री का कार्य करते है। उनका परिवार साधारण परिवार से है। परिवार में उनसे बड़ी चार बहन है।उनके पिता पर छः बच्चो की पढ़ाई का भार है। घर में कोई भी सदस्य नौकरी मे नही है। कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई कर छात्र ने प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त करना ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो के लिए प्रेरणा दायक है। सरकारी स्कूल थुमडा के अध्यापको ने छात्र को माला पहनाकर सम्मानित किया जिसमे प्रधानाध्यापक रामातार बलाई,जग राम मीना,बबलू राम,सवाई राम,एस एस दाताराम, रामकेश,करण सिंह सहित नागराज शर्मा व ग्रामीण उपस्थित रहे।