ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक व प्रशासन से सीसी रोड मनाए जाने की मांग की
गोलाकाबास (अलवर,राजस्थान/ रितीक शर्मा ) अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे के मंडावर नेशनल हाईवे के किनारे माचाड़ी विद्यालय के खेल मैदान के पास से गजरुण का बास की ओर जाने वाला कच्चा मार्ग जगह- जगह से खराब पड़ा हुआ है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने के कारण गड्ढे नजर नहीं आते। जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार इन गड्ढों में लोग बाग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।अब विद्यालय खुल जाने पर छोटे-छोटे बच्चों को आने जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। भगवान सहाय सैनी, हरिमोहन सैनी, मुलचंद सैनी, रामप्रसाद सैनी, कालूराम सैनी, सिताराम सैनी, नागपाल शर्मा सहित अनेक लोगों ने बताया कि माचाड़ी कस्बे में जो कैंप लगा था उस कैंप में पीडब्ल्यूडी कनिष्ठ अभियंता को भी इसकी जानकारी दी तो पीडब्ल्यूडी कनिष्ठ अभियंता ने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ अतः ग्रामीणों ने खेल मैदान से गजरुण का बास तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सीसी रोड बनवाए जाने की मांग की।