अलवर जिले की प्रमुख खबरें
अलवर
*पंद्रह दिन बाद मिली लाश*
*शाहजहांपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र रावत के अनुसार घर से पंद्रह दिन पूर्व निकली एक बुजुर्ग महिला की लाश खेत में मिली है हालांकि मौत स्वाभाविक हुई है।
*सरकारी दफ्तर में काम कराने की ऐवज में रुपए ऐंठने वाला गिरफ्तार*
*मांढ़ण थानाप्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार सत्यवीर नामक व्यक्ति को सरकारी कार्यालयों में काम कराने की एवज में दस हजार रुपए लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।आरोपी पैसे भी ले लेता लेकिन पीड़ित का काम भी नहीं कराता था।
*बाईस पोजेटिव*
*नीमराणा थानाप्रभारी हरदयालसिंह यादव के अनुसार गंडाला गांव में एक साथ 22 लोग कोरोना पोजेटिव आए है।ये सभी लोग बहरोड़ थाना क्षेत्र के रिवाली में छठी की रात में शामिल हुए थे।जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने गांव में कर्फ्यू लगाया है।कर्फ्यू में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।
*हार्डकोर बदमाश-जुआरी गिरफ्तार*
*बहरोड़ थानाप्रभारी विनोद सांखला के अनुसार खेतड़ी नगर,झुंझुनूं पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में हार्डकोर बदमाश राहुल उर्फ रोमियों निवासी नारेड़ा खुर्द को गिरफ्तार किया है।इसके अलावा बडौद गांव से जुआ खेलते तीन जनों को गिरफ्तार कर करीब ग्यारह हजार रुपए जुआ राशि जब्त की है।
*गिरफ्तार*
*चोपानकी थानाप्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार करीब तीन माह से फरार गोतस्कर सरजाद उर्फ शहजाद को गिरफ्तार किया है।
*हत्या*
*सदर थानाप्रभारी रामनिवास मीणा के अनुसार अमर सिंह नामक युवक ने आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता पलटू राम निवासी हाजीपुर की गला रेतकर हत्या कर लाश बाजरे के खेत में फेंकी गई है।मृतक को हत्या से पूर्व सोनू और अन्य लोगों के साथ देखा गया था।पुलिस ने रपट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
*बहरोड*
*बहरोड उपखण्ड के गाँव गादोज में एक व्यक्ति के जोहड़ मे डूबने से मौत हो गई। सूचना पर बहरोड़ थानाधिकारी मौके पर पहुंचे
मृतक की लाश को जोहड़ से निकलवायी गई। मृतक की पहचान ईश्वर सिंह पुत्र कनीराम जाति अहीर उम्र 50 वर्ष निवासी गादोज के रूप में हुई
मंगलवार को दिन में नहाने के लिए आया था। इस दौरान डूबने से मौत हो गई। मृतक की लाश का पोस्टमार्टम कराया गया
*अलवर:- मुडावर के पदमाडा खुर्द में पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट, पदमाडा खुर्द में देर रात की घटना, पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद । अवैध संबंधों के शक के चलते पति ने बीती रात पत्नी को मौत के घाट उतारा
*पति विकास (30 )ने की पत्नी मनीषा (28) की हत्या*
*अलवर में ACB की कार्रवाई, रेलवे के हेल्पर मुकेश सिंह को किया ट्रैप, 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, अजरका रेलवे स्टेशन के पास चाय की थड़ी पर ले रहा था पैसे, DSP सलेह मोहम्मद की कार्रवाई
*सांसद महंत बालक नाथ ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर की प्रयागराज जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव गोविंदगढ़(अलवर) रेलवे स्टेशन पर स्थाई रूप से करने की मांग
*अलवर शहर में चैन स्नेचरो का बढा आतंक *
*NEB इलाके में स्थित मोनालिसा स्कूल के पास महिला के गले से कई तोले सोने की चेन लेकर पैदल युवक हुआ फरार