स्वामी विवेकानंद जयंती पर शिविर में 184 यूनिट रक्तदान
सीकरी , डीग (जयराम सैनी)
शंखनाद फ़ाउंडेशन संस्था सीकरी द्वारा स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती पर तृतीय रक्त दान शिविर का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में हुआ जिसमें मुख्यातिथि संत बालकदास महाराज , मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ ज़िला प्रचारक शंकरलाल , अध्यक्षता पूर्व प्रधान हुकम यादव , अतिथि इंद्रा गाड़िया लोहार, संस्था अध्यक्ष वेदप्रकाश पटेल, आरएसएस ज़िला कार्यवाह रामचरण यादव , विश्व हिंदू परिषद ज़िला अध्यक्ष भूरी डागुर, ज़िला मंत्री विमल गुर्जर , खंड संघ चालक संपत जी नरूका रहे, कार्यक्रम का संचालन ज़िला स्ट्रीट एजुकेशन प्रमुख मोहन प्रजापत ने किया।
बालकदास ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन राष्ट्रभक्ति, आध्यात्मिकता और कर्मठता के लिए सदैव प्रेरित करता है, उनके महान विचार और आदर्श देशवासियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
ज़िला प्रचारक शंकर लाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का मानना था कि हर युवा राष्ट्र के निर्माण के लिए योगदान दे सकता है, उनका कहना था कि युवाओं के सामर्थ्य का सही जगह और सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। वे युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा पर विशेष जोर देते थे, उन्होंने हमेशा से युवाओं से यह अपील की कि उन्हें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर कड़ा प्रयास करना चाहिए ताकि वे अपने लक्ष्यों को हासिल कर पाए। स्वामी विवेकांनद हमेशा कहते थे कि उनका विश्वास युवा पीढ़ी, आधुनिक पीढ़ी में है, वे सिंह की भांति सभी समस्याओं से लड़ सकते हैं।
इंद्रा गाड़िया लोहार ने कहा कि हम युवाओं को स्वामीविवेकानंद के पद चिह्नों पर चलना चाहिए, शिक्षा के माध्यम से जीवन परिवर्तन हो सकता है आज मुझे भी उच्च शिक्षा करने का मौक़ा मिला है सभी गाड़िया लोहार समाज के बच्चे भी शिक्षित हो तभी समाज का वास्तविकता में आगे बढ़ेगा।
तहसील संयोजक हरिओम सक्सेना ने कहा कि हर वर्ष कि भाती इस वर्ष तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 184 यूनिट रक्तदान हुआ। सुरक्षा के लिए युवाओं को हेलमेट वितरित किए हम सुरक्षित हैं तो परिवार सुरक्षित है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है।
इस मौक़े पर कपिल शर्मा, उमेश आनंद, चेतन सैनी, राज कुमार शर्मा, राजेंद्र ज़ादोंन, जीतू सैनी, शेर सिंह यादव, शुभम शर्मा, अजय बाल्मीकि, हन्नी मुखीजा, हिमाशु, नवरत्न कोली, पुष्कर राणा, मनीष कोली, गौरीशंकर, राजवीर बैंसला आदि मौजूद रहे।