अंजनीमाता मन्दिर व झरणो के स्वरूप व प्राचीन महल के अवशेषो को मिटाने का कुच्रक
खनन माफिया पहाड काट कर बना रहा है रास्ता- नही रूकने पर आन्दोलन की चेतावनी
´पहाड़ी(डीग) पहाड़ी उपखण्ड केगंाव गंगोरा मे खनन ´माफियाओं द्वारा प्राचीन अंजनी माता मन्दिर व झरणा एंव राजागंगदेव के महल की चारदीवारी के स्वरूप को समाप्त करने के लिए पहाड़ तोड कर रास्ता बनाया जा रहा है। लेकिन सांठ गाठ के चलते फिर जे.सी.बी चालू कर दी गई है। हरिबोल बाबा ने काम रूकवाने के लिए एस.डी.एम को ज्ञापन सोैपा है। कार्रवाही नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।
हरिबोलबाबा ने बताया है की अंजनी माता मन्दिर इस क्षेत्र के आम नागरिको सहित अन्य राज्यो के लोगो को अस्था का केन्द्र है।इस केसमीप राजा गंगदेव का जीर्ण हालत में महल बना हुआ है जो अंजनीमाता मन्दिर केझरणो केसाथ आस्था से जुडा हुआ है। प्राचीन धरोहरको नष्ट करने की नियत से अवेधखनन माफिया इस महल व अंजनी माता केमन्दिर के प्राकृतिक स्वरूप को बिगाडना चहाते है।स्थानिय ग्राम पंचायत की मंदद से इस पहाड को काट कररास्ता बनाना चहाते है जिससे अंजनी माता मन्दिर के भक्तो की आस्था पर चोट लग रही है। पूर्व मे प्रशासन ने शिकायत पर काम रूकवा दिया था। लेकिन हल्का पटवारी की मिली भगत से मन्दिर के नजदीक पहाड तोडकर रास्ता निकाला जारहा है जो बर्दास्त नही है। पत्रमें कार्रवाहीनही होने पर साधु संतो के साथ आन्दोलन की चेतावनी दी है।