धौड़ सरपंच के खिलाफ पंचायत समिति कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, नरेगा योजना में भेदभाव का लगाया आरोप

Jan 12, 2024 - 18:18
 0
धौड़ सरपंच के खिलाफ पंचायत समिति कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, नरेगा योजना में भेदभाव का लगाया आरोप

जहाजपुर (आज़ाद नेब) नरेगा योजना में भेदभाव का आरोप लगाते हुए धौड़ ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत समिति कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

धौड़ ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच पर नरेगा योजना में भेदभाव करते हुए अपने चहेतों को काम देने एवं अन्य लोगों के साथ भेदभाव करते हुए परिपत्र 6 को चुपके से घर बैठकर लेबर फीडिंग करने का आरोप लगाते हुए सरपंच के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। पंचायत समिति से कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इनकी बात सुनने के लिए नहीं आया कुछ समय बाद थाना अधिकारी धर्मेश दायमा आए और बातचीत चले गए।

ग्रामीणों द्वारा पूर्व में जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया गया था कि सरपंच सचिव से मौखिक बातचीत की तो उन्होने कहा की तुम लोगों द्वारा भाजपा के समर्थन में मतदान नही किया इसलिए तुम्हारे नाम हटाये गये है। एवं वर्तमान में संचालित लोगों में लगभग 20 प्रतिशत लोग जो बाहर निवास करते है उनके नाम नी मस्टरोल में फर्जी दर्ज कर हाजरी भरी जा रही है जो कि मौके पर भी नहीं होने के बावजूद उनके नाम दर्ज है।

सरपंच शिवराज मीणा ने बताया कि धरना प्रदर्शन करने वाले सभी लोगों का नरेगा में प्रपत्र जारी है। जिस जगह पर पंचायत द्वारा कार्य स्वीकृत किया गया है उसी जगह इन लोगों को कार्य दिया गया है इन लोगों को कहना है कि हमें गांव में ही कार्य दिया जाए गांव से बाहर कार्य नहीं दें मैं यह कैसे कर सकता हूं जहां पर कार्य स्वीकृत हो रहे हैं नरेगा के तहत कार्य वहीं पर करना होगा।

इस दौरान देवेंद्र सिंह, मुकेश जाट, बाबूलाल मीणा, अजीत मीणा, राकेश भण्डारिया, जमनालाल, भोलू राम, राजेश मीणा, शैतान मीणा, हरि प्रकाश, दुर्गा लाल, अर्जुन मीणा, हुकुमचंद मीणा सहित अन्य महिला एवं पुरुष मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................