स्काउट और गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मकराना व बोरावड़ के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय, तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं रोवर रेंजर निपुण पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखली में आरंभ हुआ। शिविर में 305 स्काउट गाइड़ रोवर रेंजर भाग ले रहे हैं। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर दीपक शुक्ला मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मकराना ने कहा कि स्काउट गाइड सेवा के पर्याय है, स्काउटिंग गाइडिंग में बालकों का शारीरिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक विकास होता है एवं वे स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सुनागरिक बनते हैं। सहायक जिला कमिश्नर शारदा प्रकाश गुप्ता ने कहा कि ये विश्वव्यापी संगठन है, स्काउट गाइड प्रकृति प्रेमी होते है और इनके द्वारा पर्यावरण को बढ़ावा दिया जाता हैं। सहायक जिला कमिश्नर गोपाल कुमार ने कहा कि स्काउटिंग में नैतिक मूल्यों पर बल दिया जाता है एवं शिविर में आने पर बालक बालिकाएं स्वावलंबी बनते हैं। व्याख्याता बख्तावर सिंह ने कोरोना काल में स्काउट गाइड द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। शिविर में आंदोलन की जानकारी, नियम व प्रतिज्ञा, सेल्यूट, बायां हाथ मिलाना, पोशाक व विभिन्न ध्वजों का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर संचालक भुगानाराम, सह संचालक रामदेव पारीक, रामकुमार स्वामी, दुर्गाप्रसाद व्यास, नवरतन देव, चेतन प्रकाश, देवीलाल, धनराज चारण, दोलाराम, रामलाल हालू, नोरतमल, आनंद कंवर, संजू देवी आदि उपस्थित रहे।