विशेष योग्यजन कल्याणार्थ राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना के तहत जिला कलक्टर खैरथल-तिजारा को किया गया राज्य स्तरीय पर पुरस्कृत
खैरथल-तिजारा, 22 फरवरी।
विशेष योग्यजन कल्याणार्थ राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन एवं विशेष योग्यजन के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों / संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार के संबंध में राज्य स्तरीय दिव्यांगजन पुरस्कार समारोह भगवंत सिंह मेहता सभागार, नेहरू भवन, जयपुर में आयोजित किया गया। जिला कलक्टर खैरथल-तिजारा डॉ. अर्तिका शुक्ला को विशेष योग्यजन के क्षेत्र में 672 पेंशन लाभार्थियों को लाभान्वित, विशेष योग्यजन माता पिता के 565 बच्चों को पालनहार योजना में लाभान्वित, 228 विशेष योग्यजन को ट्राईसाईकिल से लाभान्वित, विशेष योग्यजनों को चिन्हित कर 89 को कान की मशीन, 44 को केलिपर, 131 को व्हील चेयर, 91 को बैशाखी, 49 को जयपुर फुट दिलवाकर लाभान्वित करने के उपलक्ष में सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन एवं विशेष योग्यजन के क्षेत्र में राज्य स्तर पर पुष्कृत किया गया। राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा जिलों से प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरान्त श्रेणी - T के 31 व श्रेणी - IT के 22 कुल 53 आवेदकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन एवं विशेष योग्यजन के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों / संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- देवराज मीना