समाजसेवी भामाशाह गोपीचंद शर्मा की पहल से सरकारी स्कूल झझारपुर मे बनी कंप्यूटर लैब
मुंडावर (देवराज मीणा ) समाजसेवी भामाशाह गोपीचंद शर्मा ने अपने पैतृक गांव झझारपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत आई सी टी स्थापना के लिए 75000 रुपए की राशि प्रदान की । भामाशाह के सहयोगवा 300000 तीन लाख रुपए की कंप्यूटर लैब की स्थापना होगी जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी कंप्यूटर शिक्षा से लाभान्वित होंगे । भामाशाह पूर्व में भी अपनी पंचायत के दोनों गांव कोकावस और झझारपुर के विद्यालयों में बोरवेल करवाए है । इसके लिए ग्रामवासियों ने धन्यवाद अर्पित कर भामाशाह का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रवि यादव के साथ विद्यालय स्टाफ एवं सुभाष मेघवाल सरपंच ग्राम पंचायत झझारपुर, राजेंद्र चौधरी उप सरपंच,नरसिंह चौहान पूर्व सरपंच, जतनसिंह चौहान, देवीसिंह चौहान, लक्ष्मण प्रजापत, बीजू चौहान, सोमवीर चौधरी, सुरेश सिंह, विजेंद्र यादव, कल्याण चौधरी ,सुरेंद्र प्रजापत आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे ।