क्षेत्र के विकास की गति को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे
सकट, अलवर (राजेंद्र मीणा )
सकट.- थानागाजी विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित हुए विधायक कांति प्रसाद मीणा ने रविवार को सुबह से लेकर देर शाम तक सकट कस्बे सहित गांव नारायणपुर, जोनेटा, नाथलवाड़ा व हल्कारा का बास मंडावरी आदि गांव व ढाणियों में धन्यवाद यात्रा के तहत दौरा किया। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक कांति प्रसाद मीणा ने ग्रामीणों को संबोधित हुए करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। इसलिए सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि थानागाजी सीट पर कांग्रेस की जीत में हर कार्यकर्ता का अहम योगदान रहा है। अब क्षेत्र के विकास की गति को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल संबंधी समस्या का समाधान करवाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक ने सकट चौथ माता मंदिर व नारायणपुर गांव स्थित यति महाराज के आश्रम में ढोक लगाई और भगवान से देश व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को डीजे के साथ गांवो मे घुमाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश राठौड़, सरपंच कमलेश मीणा, पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा, सकट सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी, प्रदेश सचिव सनातन बाह्मण महासंघ के विष्णु ओजट नीमला, भगवत मीणा सुरेर, विश्राम रतनपुरा, रंग लाल हल्कारा, रामनारायण ठेकेदार, दिलिप राजपुत, एडवोकेट पीडी मीणा, केदार सैनी, रामप्रसाद डेयरी वाला, राजकुमार मीणा, रामस्वरूप बाबूजी, राकेश सैनी, रामकिशन बनी,घासी राम मीणा, शिव सहाय मीणा, सुरजन मीणा, भैरू सहाय मीणा, प्रसादी लाल मीणा, मिठ्ठन लाल मीणा, ब्रजमोहन मीणा, भागीरथ मीणा, रेवड मल सैनी, कैलाश मीणा गुरुजी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।