राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट बोर्ड पर हुई चस्पा
कठूमर (अलवर, राजस्थान) कठूमर उपखंड मुख्यालय पर मसारी रोड स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में संचालित राजकीय महाविद्यालय कठूमर में छात्रसंघ चुनाव 2022-23 को लेकर महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर रामनाथ खोरवाल ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में कुल 450 विद्यार्थी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसको लेकर महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों की वोटर लिस्ट गुरुवार को सुबह निर्धारित समय पर महाविद्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। समस्त नियमित विद्यार्थी मतदाता सूची में अपने से संबंधित समस्त विवरण का अवलोकन करने के पश्चात अगर सूची में कोई त्रुटि पाई जाती है तो शनिवार दिनांक 20/8/2022 को प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक मतदाता सूचियों पर महाविद्यालय चुनाव कार्यालय में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर सुभाष पालीवाल ने बताया कि गत 2 वर्ष कोरोना काल के चलते छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए थे। अब की बार प्रथम छात्र संघ चुनाव का आयोजन हो रहा है जिसको लेकर विद्यार्थियों से चुनाव प्रक्रिया मे समरसता आपसी भाईचारे को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय परिसर में अनुशासन में रहते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपना मताधिकार का प्रयोग करने व चुनाव प्रक्रिया के दौरान एक दूसरे का सहयोग करने का आह्वान किया।