नियम विरुद्ध बस स्टैंड व सीएचसी के नजदीक खुली शराब ठेके की दुकान
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ उपखंड के कस्बा अलावड़ा में आबकारी विभाग द्वारा छोड़े गए टेंडर के बाद बस स्टैंड के नजदीक सीएचसी के सामने अलावड़ा रामगढ़ रोड के दूसरी तरफ शराब ठेके की दुकान खोली है जोकि सरकार द्वारा जारी नियमों के विरुद्ध सीएचसी से मात्र 50 या 60 मीटर दूर और साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र से लगभग 40 मीटर दूर खोली गई है। इस पर गांव के जागरूक नागरिकों ने आपत्ति जताई है।
गौरतलब है कि एक अप्रेल से नए ठेकों की बोली लगाते समय सरकार द्वारा निर्धारित बोली नहीं लगने के कारण नहीं छोड़ा गया था अभी हाल ही उनके कुछ दिनों पूर्व यह टेंडर दोबारा छोड़ा गया है जिसके बाद सीएचसी के सामने शराब ठेके की दुकान खुलने से आंगनवाडी केन्द्र पर आने वाले बच्चों और उनकी माताओं को और सीएचसी पर आने वाले मरीजों एवं स्टाफ को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
सरपंच जुम्मा खान का कहना है कि यदि ठेका खोलना है तो नियमानुसार सार्वजनिक स्थल सीएचसी और आंगनवाडी केन्द्र से दूर खोला जावे।
गौरतलब है कि पूर्व में चल रही पिएचसी को एक वर्ष से अधिक समय पूर्व सीएचसी में क्रमोन्नत कर दिया गया और भवन के लिए पूर्व में चल रही पीएचसी के सामने दो बीघा जमीन का ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा दिया जा चुका है। भवन बनने के बाद शराब ठेके की दूरी 25 मीटर भी नही रहेगी। इस बारे में गांव के जागरूक नागरिकों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि यह ठेका सार्वजनिक स्थल सीएचसी और आंगनवाडी़ केन्द्र से दूर खोला जावे ।अन्यथा मजबूरन आंदोलन करना पडेगा।