स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ ने ग्राम विकास कार्यो की मांग हेतु कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन
अलवर (राजस्थान) स्पेक्ट्रा संस्था अलवर के अन्तर्गत लेट्स ड्रीम फाउंडेशन - गुड़गाँव एवं नाबार्ड बैंक - जयपुर के सहयोग से ग्राम पंचायत हाजीपुर मे 'समेकित आजीविका विकास परियोजना' संचालित है, जो की ग्राम विकास एवं सामाजिक विकास कार्यो को करवाने हेतु प्रतिबद्ध है, संस्था द्वारा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ का उड़ान महिला मंच (फेडरेशन) बनाया हुआ है,,, ग्राम पंचायत हाजीपुर से स्वयं सहायता समूहों की 326 ग्रामीण महिलाये भी फेडरेशन की सदस्या है, संस्था के मार्गदर्शन एवं परियोजना के सहयोग से फेडरेशन के माध्यम से ग्रामीण महिलाओ को ग्राम विकास कार्य, आजीविका संवर्धन गतिविधियों, उन्नत कृषि एवं उन्नत पशु पालन आदि से जोड़ने हेतु सदैव प्रयासरत रहती है, जिससे की ग्रामीण महिलाओ के परिवारों का जीवनयापन, आजीविका संवर्धन बेहतर तरीके से हो सके!
ग्राम पंचायत हाजीपुर मे स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ ने एक आम सभा का आयोजन कर अपनी ग्राम पंचायत मे आवश्यक विकास कार्यो को लेकर मंथन किया और एक योजना बनाई एवं अपनी ग्राम पंचायत के विकास कार्यो की जायज मांग उड़ान महिला मंच (फेडरेशन) मे रखी!! फेडरेशन मे विकास कार्यो की मांगो पर मंथन किया जा कर आगे की रणनीति बनाई गई और एक ज्ञापन तैयार किया गया, जो की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ द्वारा ग्राम पंचायत हाजीपुर मे डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम मे शिरकत करने आये टीकाराम जूली, कैबिनेट मंत्री (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सामान्य प्रशासन मंत्रालय)-राजस्थान सरकार को अपनी ग्राम पंचायत मे विभिन्न विकास कार्यो की मांग करते हुए ज्ञापन दिया
साथी ही अवगत करवाया कि हमारे यहाँ पर पशु चिकित्सालय, नवीन डामरीकरण सडक - करनी माता रोड से डडीकर, डडीकर से हाजीपुर, हाजीपुर से तेहड़पुर, तेहड़पुर से कस्बा डहरा तक एवं आँगनवाड़ी केन्द्र हेतु भवन, परिवहन व्यवस्थाओ का अभाव है!!
कैबिनेट मंत्री द्वारा ज्ञापन लेते हुए जनसभा को सम्बोधित करते हुए सभी जायज मांगो का निस्तारण जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया!! कार्यक्रम मे दौलतराम जाटव, प्रधान (पंचायत समिति - उमरैण),, शिवलाल गुर्जर, पूर्व प्रधान - (पंचायत समिति उमरैण) एवं वीरवती, प्रधान - पंचायत समिति मालाखेड़ा भोमी गुर्जर, सरपंच, ग्राम पंचायत - हाजीपुर एवं अन्य गणमान्य और समस्त ग्रामवासी! स्पेक्ट्रा संस्था से सतीश कुमार रावत (परियोजना प्रबंधक) एवं संजय गुप्ता (क्लस्टर कॉर्डिंनेटर) उपस्थित रहे!!