बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: पक्की दीवार ढही, पाटौर के नीचे दबने से एक बछिया की मौत
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं किसानों को भारी नुक़सान का सामना करना पड़ रहा है।भारी बारिश के कारण कच्चे मकान धाराशाई हो कर जमीन पर आ गिरे हैं। जगह जगह आम रास्तों में पानी भर गया है। आवागमन में भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के चलते नयावास कोटापट्टी वार्ड नं 7 में सुरेश चन्द पुत्र निर्भय सिंह की पक्की दीवार ढह जाने से पाटौर गिर पड़ी जिसमें दबने से एक बछिया की मृत्यु हो गई। एवं निचले इलाकों में पानी भर गया है।
वहीं स्टेट मेगा हाइवे 45 पर बिचपुरी पट्टी के पास बरसों पुराना एक इमली का पेड़ भी सड़क पर आ गिरा। बारिश की बजह से वृक्ष की जड़ों से मिट्टी ढह जाने से काफी दिनों से हादसे की आशंका बनी हुई थी स्थानीय लोगों ने कई प्रशासन को भी अवगत कराया था । शनिवार रात अचानक तेज बारिश की बजह से यह वृक्ष सड़क पर आ गिरा । जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया ।