गरीब बच्चों को फल व चप्पल वितरित किए
बयाना,भरतपुर
बयाना 04 जुलाई। अस्तित्व की उडान संगठन की महिला सदस्य मीनाक्षी मीणा ने शनिवार को उपखंड के गांव धाधरैन में गांव के गरीब बच्चों को पैरों में पहनने के लिए चप्पलें व खानंे के लिए फल आदि सामग्री वितरित कर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों व स्वच्छता अपनाने और स्वस्थ रहने के लिए ताजा व पौष्टिक आहार सेवन करने और संक्रामक बीमारीयों से बचने के लिए अपनी इम्यूनिटी पावर बढान के उपायों आदि की जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान बच्चों को अपने जीवन में आगे बढने व अपने परिवार को भी आगे बढाने के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा व हस्त कौशल को अपनाने की भी सलाह देते हुए कहा कि इससे जहां आत्मनिर्भरता बढेगी। वहीं आर्थिक उत्थान के नए रास्ते खुलने लगेंगे।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट