बिजली के बिलों के बाद अब मीटर भी दे रहे झटके

Jul 5, 2020 - 01:03
 0
बिजली के बिलों के बाद अब मीटर भी दे रहे झटके
बिजली के बिलों के बाद अब मीटर भी दे रहे झटके

बयाना,भरतपुर 
बयाना 04 जुलाई। बिजली के बिलों के बाद अब बिजली के मीटर भी बिजली के करंट से भी ज्यादा जोर के झटके मारने लगे है। जिन्हें देख बिजली उपभोक्ता घबराए हुए और बैचेन है। बिजली के उपभोग से कई गुना अधिक राशि के बिल आने से परेशान उपभोक्ता तो आए दिन बिजलीघर कार्यालए में चक्कर काटते देखे जाते है। अब बिजली के इन तथा कथित नई तकनीक के डिजीटल मीटरों से भी परेशान उपभोक्ताओं की भीडभाड भी विधुत कार्यालय के चक्कर काटते देखी जा रही है। इन उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके यहां लगाए गए नई बिजली के मीटर बिजली बंद होने पर भी व किसी प्रकार का विधुत उपयोग नही किए जाने पर भी इतनी तेजी से दौड लगाते है कि कई बार तो बिना बिजली के भी मात्र एक घंटे में 25 से 50 यूनिट और रात भर में सैकडों यूनिट बना देते है। इनमें कई उपभोक्ता ऐसे भी है जो एक या दो कमरों के छोटे से घर में रहते है जिनके मात्र एक या दो पंखे और एक दो ही एलइडी बल्ब जरूरत पडने पर उपयोग में लिए जाते है। उन्होंने बताया कि अब तक उनके पूरे महीने में जितने बिजली उपयोग के यूनिट नही बनते थे उससे अधिक तो यह डिजीटल बिजली मीटर दो तीन घंटे में ही बना देते है। इधर विधुत अधिकारीयों ने बताया कि कई बार यह बिजली मीटर अचानक तकनीकी गडबडी हो जाने पर जम्प मारने और तेजी से रीडिंग बनाने लग जाते है। जिन्हें उपभोक्ता की शिकायत के बाद बदलवाकर उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए भी आवश्यक कार्रवाही की जाती है

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................