रेल पटरियों पर मिला युवक का शव, हत्या का मामला दर्ज
बयाना भरतपुर
बयाना 31 जुलाई। रेल पटरीयों पर शुक्रवार को एक युवक का क्षत विक्षत शव मिलने पर सनसनी मच गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुुंची और घटना स्थल का गहनता से मुआयना किया। यह युवक कस्बे के एक एनजीओ संचालक के पुत्र नीरज शर्मा आयु 20 वर्ष का बताया है। पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में लाकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाही के पश्चात अंतिम क्रियाकर्म के लिए परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे से मृतक युवक केे परिवार में कोहराम मचा है। उसके माता पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस के अनुसार इस युवक का शव बयाना हिण्डौन रेलमार्ग पर गांव मालीपुरा व शेरगढ के बीच रेलेव खंभा नम्बर 1167 के पास मिला था। जिसकी सूचना एक ट्रैनगार्ड ने रेलवे प्रशासन व रेलवे पुलिस को और रेलवे पुलिस ने पुलिस कोतवाली को दी थी। इस मामले में मृतक युवक के पिता सुरेशचंद शर्मा की ओर से पुलिस कोतवाली में कस्बा निवासी करीब आधा दर्जन नामजद युवकों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि उसका पुत्र नीरज शर्मा शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे बाल कटवाने घर से बाजार गया था। जिसके बाद करीब 11 बजे पुलिस के फोन से इस हादसे की सूचना मिली। उन्हें शक है कि उसके पुत्र की कस्बा निवासी युवक दिनेश धाकड, देवीराम वैष्य, जयशिव वैष्य, योगेश वैष्य व महेन्द्र शर्मा आदि ने मिलकर हत्या कर शव रेल लाइन पर डाल दिया है। दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि यह लोग प्रार्थी से रंजिश रखते थे। जो तीन दिन पूर्व धमकी देकर गए थे कि तुम्हारे परिवार के किसी भी व्यक्ति को हम जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल शुरू की है। पुलिस घटना स्थल पर मिले मोबाइल फोन की भी काॅलडिटेल खंगालने में लगी है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट