भयमुक्त होकर करे पॉलिका चुनाव में मतदान - जैफ
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
डीग - 11दिसम्बर को होने वाले नगरपालिका के पार्षद पद चुनाव शांति पूर्वक ओर भय मुक्त संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को लेकर आमजन को आश्वस्त करने के उद्देश्य से बुधवार को सीओं मदन लाल जैफ के नेतृत्व में कस्वें में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च लक्ष्मण मंदिर,लोहा मंड़ी,नई सड़क होते हुए कस्वें के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा।इस मौके पर सीओं मदनलाल जैफ ने कस्वेंवासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर पालिका चुनाव निष्पक्ष भयमुक्त और शांति पूर्वक संपन्न कराए कराने के लिए सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कस्बे और प्रत्येक मतदान बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।थाना प्रभारी हवा सिंह मगावा ने कहा कि मतदान के दौरान शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से लिपटा जावेगा। उन्होंने लोगों से कोविड़ 19को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पालना करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की। फ्लैग मार्च में पुलिस और आर ए सी के ससस्त्र जवान शामिल थे ।गौरतलब है कि 11दिसम्बर को नगरपालिका डीग की 38 वार्डों में चुनाव होने है।