निरंजन टकसालिया का ड़ीग नगरपालिका का निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना सुनिश्चित
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
ड़ीग –(15 दिसबर) ड़ीग नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी निरंजन टकसालिया ने निर्वाचन अधिकारी एसडीएम हेमंत कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। अन्य किसी उम्मीदवार व द्वारा नामांकन पत्र ना भरे जाने के चलते टकसालिया का ड़ीग नगरपालिका का अध्यक्ष चुना जाना निश्चित है। टकसालिया इससे पृर्व भाजपा के मंडल अध्यक्ष और भाजपा की ऒर से ड़ीग नगर पालिका के उपाध्यक्ष रह चुके है।वे इस वार कस्बे की वार्ड 38 से निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए है । चुनाब परिणाम आने के बाद से ही वह अपने समर्थक करीब 15 पार्षदों के साथ भरतपुर बिधायक विश्वेंद्र सिंह के पास पहुंच गए थे ।जबकि अन्य एक दर्जन पार्षदों का गुट भी विधायक सिंह के संरक्षण में भरतपुर में इनके साथ ही एक रिसोर्ट में रुका हुआ था विधायक सिंह ने सभी पार्षदों की राय जानने के बाद निरंजन तक सालिया का नाम अध्यक्ष पद के लिए घोषित किया जिस पर वहां मौजूद सभी पार्षदों ने सहमति जताई इसके बाद कुंवर अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में निरंजन टकसालिया को अध्यक्ष पद का नामांकन दाखिल करने के लिए डीग भेजा गया इस दौरान पार्षद धीरज कुमार टीटू सोमनाथ अरोडा नीरज कपासिया कांग्रेस नेत्री रिक्की सिंह और बबीता व अन्य कार्यकर्ता उनके साथ थे। टकसालिया सैनी समाज ड़ीग के अध्यक्ष और प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी है जो कि अपनी साफगोई ओर स्वच्छ ईमानदार छबि के चलते समाज के सभी वर्गो के चहते है।