अंधड़ ने क्षेत्र में जमकर बरपाया कहर, एक की मौत 5 घायल
अंधड़ में पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर एक महिला की गई जान ,5 लोग हुए घायल
भरतपुर,राजस्थान
डीग –(26 डीग) उपखंड के गाँव दाँतलौठी में शनिवार को तूफानी अंधड़ और वारिश ने जमकर कहर बरपाया। जहाँ तूफानी अंधड़ ने एक महिला की जान ले ली वहीं दो महिलाओ ओर एक छोटे मासूम बच्चे सहित 5 जने गंभीर रुप से घायल हो गए ।जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद . इलाज के लिए आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर रैफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार उक्त महिला जंगल में परिजनों सहित खेत में काम कर रही थी कि अचानक मौसम बिगडने पर उन सभी ने एक पेड के नीचे शरण ली । लेकिन अंधड़ इतना भयंकर था की उससे वह पेड अचानक टूट गया जिसके नीचे आकर मुन्नी 55 वर्ष पत्नी धर्म सिंह जाट ,लक्ष्मी 21 वर्ष पत्नी महेश ,बीना 28 वर्ष पत्नी प्रहलाद, अंशु 4 वर्ष पुत्र प्रहलाद ,आर्यन एक बर्ष पुत्र महेश जातियांन जाट निवासीयान गांव दांतलोठी थाना डीग तथा तेजवीर 18 वर्ष पुत्र महेश निवासी जारुआ कटरा थाना मलपुरा जिला आगरा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पीएचसी जरूर थर में दाखिल कराया गया जहां मुन्नी 55 वर्ष पत्नी धर्म सिंह जाट को शिक्षक चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि शेष सभी पांचों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर को देखते हुए इलाज के लिए भरतपुर आर्मी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है पुलिस ने मृतक महिला केशव का पीके रेफरल चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर सब परिजनों के हवाले कर दिया है । तेज अंधड़ के चलते दर्जनों पेड़ और विद्युत पोल धराशाई हो गए हैं।
- संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट