भरतपुर पुलिस ने किया ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 11 शातिर बदमाश गिरफ्तार
भरतपुर,राजस्थान
भरतपुर पुलिस ने फेसबुक और ओएलएक्स के माध्यम से लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी व अपहरण की वारदातों को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय गेंग के 11 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बदमाशों के कब्जे से 2 लाख 63 हजार रुपए की नकदी के अलावा एक कार,एक बुलेरो गाड़ी,1 लेपटॉप, 16 मोबाइल , 16 एटीएम कार्ड, 5 स्मार्ट कार्ड,19 बैंक पासबुक व बड़ी संख्या में फर्जी आर्मी गेट पास बरामद किए हैं
एसपी डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि ऑनलाइन ठगी की बढ़ती वारदातों को लेकर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था और टीम ने भारी मेहनत कर मथुरा बॉर्डर के पास 11 बदमाशों को उस समय दबोच लिया जब ये बदमाश एक व्यक्ति का अपहरण करने की फिराक में थे. गेंग के इन सदस्यों ने उड़ीसा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आसाम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व दिल्ली प्रांत के लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बनाया था. पकड़े गए बदमाश भरतपुर जिले के सीकरी,खोह व पहाड़ी थाना क्षेत्र के निवासी है और इनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज है. एसपी ने बताया कि पूछताछ में इन बदमाशों से और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.
- संवाददाता लोकेश खंडेलवाल की रिपोर्ट