भरतपुर पुलिस ने किया ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 11 शातिर बदमाश गिरफ्तार

Sep 27, 2020 - 00:13
 0
भरतपुर पुलिस ने किया ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 11 शातिर बदमाश गिरफ्तार
भरतपुर पुलिस ने किया ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 11 शातिर बदमाश गिरफ्तार

भरतपुर,राजस्थान 
भरतपुर पुलिस ने फेसबुक और ओएलएक्स के माध्यम से लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी व अपहरण की वारदातों को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय गेंग के 11 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बदमाशों के कब्जे से 2 लाख 63 हजार रुपए की नकदी के अलावा एक कार,एक बुलेरो गाड़ी,1 लेपटॉप, 16 मोबाइल , 16 एटीएम कार्ड, 5 स्मार्ट कार्ड,19 बैंक पासबुक व बड़ी संख्या में फर्जी आर्मी गेट पास बरामद किए हैं

एसपी डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि ऑनलाइन ठगी की बढ़ती वारदातों को लेकर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था और टीम ने भारी मेहनत कर मथुरा बॉर्डर के पास 11 बदमाशों को उस समय दबोच लिया जब ये बदमाश एक व्यक्ति का अपहरण करने की फिराक में थे. गेंग के इन सदस्यों ने उड़ीसा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आसाम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व दिल्ली प्रांत के लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बनाया था. पकड़े गए बदमाश भरतपुर जिले के सीकरी,खोह व पहाड़ी थाना क्षेत्र के निवासी है और इनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज है. एसपी ने बताया कि पूछताछ में इन बदमाशों से और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

  • संवाददाता लोकेश खंडेलवाल की रिपोर्ट 
  •  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................