पथैना में पसरा सन्नाटा: पिता और दो पुत्रों का एक साथ गमगीन माहौल में हुआ अन्तिम संस्कार
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) भुसावर थाना इलाके के गांव पथैना में कल गुरुवार की शाम हुए खूनी संघर्ष में मृत तीन जनों के शवों का आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए, जिनका एक साथ अन्तिम संस्कार गांव पथैना में मृतकों के परिजन,पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ।
अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में हुआ। घटना के दूसरे दिन भी पूरे गांव में सन्नाटा फैला हुआ हैं। गांव की गलियां हमेशा गुलजार रहती थी जो आज वह सुनसान दिखाई दी। गांव में अलग अलग स्थानों पर गांव में शांति और कानून व्यवस्था बनायें रखने के लिए चालीस जवानों का दस्ता तैनात है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेंद्र वर्मा ने गांव वालो को आश्वाशन दिया कि इस घटना में दोषी अपराधियो को बख्सा नही जायेगा।
अंतिम संस्कार के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ राजेंद्र वर्मा , एडिशनल एसपी सुरेशचंद शर्मा एडीएम मुख्यालय भरतपुर , भुसावर सीओ निहाल सिंह, सीओ सिटी सतीश कुमार , भुसावर एसडीएम हेमराज गुर्जर, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ,विकास अधिकारी मोहन लाल मुद् गल के अलावा हलैना के थानाधिकारी विजय सिंह छोकर, वैर एसएचओ सुमेर सिंह पुलिस की गुप्तचर शाखा के अधिकारी सहित भारी पुलिस जाप्ता मौजूद रहा ।गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए हलैना, नदबई सहित कई थानों के जाप्ता के साथ अतिरिक्त जाप्ता में 40 पुलिस के जवान अंतिम संस्कार के अवसर पर वहां तैनात किया गया है।