विकास के नाम पर कोरा आश्वासन देकर भूले जिम्मेदार: आम रास्ते में कीचड़ जमा होने ग्रामीण व विद्यार्थी परेशान: प्रशासन भी नहीं दे रहा ध्यान
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय वैर) पंचायत समिति वैर के ग्राम पंचायत जीवद में आम रास्ते में कीचड़ जमा होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राहगीरों को रास्ते से निकलना मुश्किल हो रहा है । जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। व सरकार पर विकास के नाम पर जनता से वायदा ख़िलापी का आरोप भी लगाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के लोग कीचड़ युक्त इस आम रास्ते से बहुत परेशान हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय प्रशासन व जन प्रतिनिधियों को लिखित में व मौखिक रूप से अवगत करा दिया है लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नेता लोग बोट लेने के लिए विकास कराने के तमाम वायदे करते है। लेकिन विकास के नाम पर कोरा आश्वासन दे जाते हैं । नेता लोग हर बार विकास कराने के लिए काफी वायदा करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे कभी दर्शन तक नहीं देते हैं ।उन्होंने कहा कि सरपंच को भी कई बार इस समस्या को लेकर अवगत कराया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है । कीचड़ युक्त रास्ते से पढ़ने वाले बच्चों, बुजुर्ग महिला पुरुषो को निकलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण जनों ने बताया कि पानी भराव होने से मच्छरों का भी प्रकोप रहता है।