बयाना में कोरोना 353 के पार, 9 नए पाॅजिटिव मामले आए सामने

Aug 25, 2020 - 01:01
 0
बयाना में कोरोना 353 के पार, 9 नए पाॅजिटिव मामले आए सामने

बयाना,भरतपुर,राजस्थान 
बयाना (24 अगस्त)। कोरोना हाॅटस्पाॅट रहे बयाना में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के 9 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकडा 353 को पार कर गया है। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ.भरतमीणा के अनुसार इनमें से अब तक अधिकांश मरीज ठीक होकर स्वस्थ हो चुके है। फिलहाल केवल 55 मरीज एक्टिव स्थिती में है। जिनका उपचार जारी है। इन सभी को क्वारेंटाइन कर विशेष टीम की देखरेख में रखा गया है। ब्लाॅक हैल्थ सुपरवाइजर मानसिंह मीणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना में अब तक 4337 मरीजों की कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग कराई गई है। जिनमंे से अब तक 353 मामले पाॅजिटिव पाए गए है। इनमेें से भी 100 से अधिक मामले कोरोना संक्रमण के आरंभ में कस्बे के एक मौहल्ले में पाए गए थे। तब यहां काफी हलचल का माहौल बन गया था। यह सभी लोग अब पूरी तरह स्वस्थ है। जिनमें एक 11 वर्षीय बालक का मामला तो सबसे ही अचरज भरा था। जिसे लेकर विशेषज्ञ चिकित्सक भी काफी असमंजस में रहे थे। यह बालक दो महीनें तक जयपुर के हाॅस्पीटल में डाॅक्टरों की विशेष टीम की देखरेख में रहा था। दो माह में 10 बार जांच होने पर हर बार यह बालक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। अब यह बालक अस्पताल से छुट्टी होने के बाद से पूरी तरह स्वस्थ बताया गया है। बयाना में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में जिस तरह यहां के पुलिस व प्रशासन एवं मेडीकल विभाग की टीमों सहित सभी कोरोना वाॅरियर्स ने मिलजुलकर काम करते हुए सफलता पाई थी। उसे लेकर उस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.रघुशर्मा ने भी बयाना माॅडल को लेकर काफी सराहना की थी।

  •  बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow