हलैना के गांव नगला धरसोनी में ठेकेदार की मनमानी:सड़कों को किया जर्जर-जलभराव से ग्रामीण परेशान
वैर ,भरतपुर ,राजस्थान(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
जल जीवन मिशन योजना में हर घर पानी पहुंचाने के लिए सरकार ने तो योजना को स्वीकृति देकर कार्य कराने का कार्य करते हुए हर घर को पानी की सप्लाई देने का कार्य पूर्ण किया। लेकिन जलदाय विभाग के ठेकेदारों की मनमानी से जलजीवन मिशन योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को गले की फांस बन गई है। योजना के अंतर्गत पानी तो जाने कब तक पहुंचेगा लेकिन गांव के रास्तों को ठेकेदारों ने खराब अवश्य कर दिया है ।यह कहानी किसी एक गांव की नहीं है उपखंड के हर गांव में ठेकेदारों द्वारा भूमिगत पाइपलाइन डालने के लिए तोड़ी गई सड़कों की सुध नहीं ले रहे हैं।नगला धरसोनी में जल जीवन मिशन के ठेकेदार पूरी तरह से मनमर्जी से काम कर रहा है उसने गांव की सड़कों को खोद कर डाल दिया है और उनकी मरम्मत भी नहीं कराई। जिसकी वजह से गांव वासी भारी परेशान हैं। आए दिन ग्रामीणों के ट्रैक्टर ट्राली , विधालय आने जाने वाले बच्चों, बुजुर्ग महिला पुरुषों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत खोदी गई सड़कें मुसीबत बन रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को कई बार मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही हैं। इसी तरह जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरसोनी के गांव अजीत नगर में ठेकेदार द्वारा जो पाइपलाइन खुदाई का कार्य किया गया उसमें तो भारी अनियमितता बरती गई है।उसमें ठेकेदार ने खुदाई के बाद सड़क इंटरलॉक को दोबारा से सुधार नहीं किया और कुछ घरों को एवं मंदिरों को सप्लाई पाइप लाइन से भी नहीं जोड़ा गया है ।इसके उपरांत इसके बारे में विभाग की को भी अवगत कराया तो उन्होंने भी संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया। ग्रामीणों में ठेकेदार द्वारा कराए गए कार्यों को लेकर असंतोष है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में निर्माण सामग्री के लिए बजरी एवं ईंट की टोलियां को लेकर आने पर खोदी गई सड़कों में धंस जाती है।जवकि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हुई निविदा में संवेदकों द्वारा तोडी गई सड़कों की मरम्मत कराने का भी प्रावधान संवेदकों द्वारा ही अनिवार्य रूप से है।