पत्रकार हित संगोष्ठी आयोजित:आवासीय भूखंड के लिए कमेटी गठित
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा 9 अगस्त /भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी के तत्वाधान में पत्रकारों के तीन बड़े संगठनों की संयुक्त पत्रकार हित संगोष्ठी आज बुधवार को गजाधर मानसिंहका धर्मशाला के सभागार में आयोजित हुई, जिसमें आवासीय भूखंड से वंचित पत्रकारों को भूखंड आवंटन करवाने के लिए वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र ओरड़िया की अध्यक्षता में 7 वरिष्ठ सदस्यों की एक उच्च स्तरीय पत्रकार हित कमेटी का गठन किया गया जिसमें पत्रकार अशोक जैन, शहजाद खान, अशोक शर्मा, अनिल राठी, प्रकाश चपलोत, पंकज गर्ग को सदस्य मनोनीत किया गया । यह कमेटी राज्य सरकार की विशिष्ट आवास योजना के तहत भूखंड से वंचित पत्रकारों को पात्रता के आधार पर भूखंड आवंटित करवाने का कार्य करेगी।
बैठक में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शहजाद खान ने भूखंड आवंटन से संबंधित सभी जानकारियां देते हुए बताया कि राज्य सरकार की नई नीति के तहत कैसे आवेदन किया जाएगा । बैठक में जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान जार की भीलवाड़ा इकाई के अध्यक्ष प्रकाश चपलोत ने अभी हाल ही राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय से अवगत कराते हुए बताया कि अब डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़े पत्रकारों को भी राज्य सरकार सभी सुविधाएं उपलब्ध करायेगी। मीटिंग में राजकीय पर्वों पर सम्मानित होने वाले पत्रकारों के चयन को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया कि जिला प्रशासन सम्मानित होने वाले पत्रकारों का चयन पत्रकार संगठनों के माध्यम से या उनके समाचार पत्रों के संस्थानो से अनुशंसा के आधार पर चयन करें ताकि पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे।
बैठक में प्रमुख समाजसेवी जगदीश मानसिंहका को उनकी उत्कृष्ट मानवीय सेवाओं के आधार पर सम्मानित किया गया एवं वयोवृद्ध वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक एवं जनकवि रतन कुमार 'चटुल' को उनकी उत्कृष्ट लेखनी एवं साहित्य के आधार पर मीडिया अभिनंदन किया गया, संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार महेद्र ओरडिया, शहजाद खान,अशोक शर्मा, बृजेश शर्मा, संजय लड्ढा, प्रकाश चपलोत, सुरेश आमेटा, पंकज गर्ग, दिलशाद खान, दयाराम दिव्य, राजेंद्र हाडा, ओम प्रकाश व्यास, भैरू सिंह राठौड़, अंकुर पारीक, श्याम प्रताप सिंह, मोहन सिंधी, जावेद काजी, शमशाद खान, भेरूलाल गर्ग, राजकुमार गोयल, रतन प्रकाश शर्मा, राजीव दाधीच,सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे ।