चोरी की 21 मोटरसाइकिल के साथ 17 वाहन चोर व 14 साल से फरार 3000 रुपये इनामी बदमाश गिरफ्तार
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) वाहन चेकिंग एवं वाहन सत्यापन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम, साइबर अपराध तकनीकी यूनिट तथा थाना पहाड़ी व जुरहरा पुलिस ने शुक्रवार को 21 चोरी की मोटरसाइकिल जप्त कर 17 वाहन चोरों को पकड़ा है। जिनमें से 6 वाहन चोरों के विरुद्ध थाना पहाड़ी एवं 11 वाहन चोरों के विरुद्ध थाना जुरहरा पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चार मोटरसाइकिल चोरी की होने के संदेह में 102 सीआरपीसी के तहत जब्त की गई है। गिरफ्तार 17 वाहन चोरों में से पांच हरियाणा राज्य के नूंह मेवात इलाके से है।
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला स्पेशल टीम द्वारा शुक्रवार को थाना कामा पर दर्ज 14 साल पुराने धारा 364 ए और धारा 394 के मामले में फरार स्थाई वारंटी रज्जी उर्फ रज्जाक मेव (40) निवासी झेंझपुरी थाना कैथवाडा को कामा के कोसी चौराया से पकड़ा है। उक्त आरोपी पर 3000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।
एसपी सिंह ने बताया कि पहाड़ी पुलिस ने 6 मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपी सुरेन्द्र निवासी बमनवाडी थाना जुरहरा, सब्बीर मेव निवासी सौमका थाना पहाडी, बाजिद मेव निवासी सांवलेर थाना पहाडी, लखपत मेव निवासी गोकलपुरा थाना पुन्हाना हरियाणा, शाहिद मेव निवासी सांवलेर थाना पहाडी एवं शाहरूख मेव निवासी झण्डीपुर थाना पहाडी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
इसी प्रकार जुरहरा थाना पुलिस में 11 मोटरसाइकिल जब्त कर थाना जुरहरा निवासी 7 आरोपी, जैकम मेव, मुकेश, लेखराज जाटव, मुफीद मेव, आसिक मेव, मौहम्मद कैफ एवं अनिल जाटव तथा जिला नूंह मेवात हरियाणा निवासी 4 आरोपी जावेद मेव, हसीन मेव, यूसुफ कुरेसी एवं मन्नान मीरासी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।