मकराना के मार्बल खान में खनन कार्य करते समय दो श्रमिकों की मौत
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) मकराना के मार्बल खनन क्षेत्र कालानाडा की रेवत डूंगरी रेंज की एक खान में शनिवार को खनन कार्य करते समय मार्बल खान में पत्थर का पापड़ा गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। मार्बल खनन क्षेत्र रेवत डूंगरी की खान संख्या 29 में प्रतिदिन की तरह शनिवार को चार श्रमिक खनन कार्य कर रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब 2:30 बजे खान के पछवाड की ओर से पत्थर का पापड़ा खान के अंदर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से मकराना उपखण्ड के बेसरोली निवासी पप्पूराम नायक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जुसरिया निवासी नन्दाराम पुत्र चन्द्राराम मेघवाल उसके नीचे दबकर घायल हो गया। सूचना मिलते ही मकराना थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा मय जाब्ता के खान पर पहुंचे और मजदूरों को खान से निकलवाने की कार्यवाही शुरू करवाई। करीब दो घंटो की मशक्कत के बाद पड़ोस व साथी मजदूरों की सहायता से नन्दाराम को बाहर निकालकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों श्रमिको के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मामले को लेकर देर शाम तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी गई। वहीं मृतकों के मुआवजे को लेकर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ रही।