रेलवे संपति को चुराकर ले जाने वाले आरोपियों में 2 महिलाओं सहित 3 को पकड़ा
मकराना ( नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल के अधीन मकराना जंक्शन पर रेल्वे संपति को चुराकर ले जाने वाले 3 आरोपियों को रेल्वे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को मकरना बोरावड़ के मध्य रेलवे लाइन के टुकड़े चुराकर ले जाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रेल्वे सुरक्षा बल उप निरीक्षक सागरमल ने मुखबिर की सूचना पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए रेलवे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर रेलवे संपत्ति जोगल प्लेट रेलवे लाइन का टुकड़ा तथा ईआरसी को चोरी कर ऑटो रिक्शा में ले जाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक सागरमल ने बताया की चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग 6032 रुपए है। मौके पर आरोपी इंद्र देवी पत्नी रायता राम निवासी मकराना, रिंकू पत्नी नरेंद्र निवासी मकराना तथा ऑटो चालक धर्माराम पुत्र रामूराम निवासी गांव जाखली अभी जाती सांसी को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ मुकदमा नंबर 01/ 2023 अंतर्गत धारा 3 आर पी (यूपी) एक्ट 1966 को आरपीएफ चौकी मकराना पर दर्ज किया गया। मामले की जांच उप निरीक्षक सागरमल जाट द्वारा की जा रही है। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल जगराम, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह मीणा, कांस्टेबल कैलाश चंद तथा महिला कांस्टेबल पूजा रानी मौके पर मौजूद रहे।