रमासपुर में घर की बाखर से चोरी ट्रैक्टर वैर पुलिस ने किया बरामद
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर थाना इलाके के गांव रमासपुर एक जने के घर की बाखर में खड़ा था जिसको 22 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गए चोरी किए हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अलवर जिले के डोरोली शाहपुरा सड़क मार्ग के सहारे बहरामपुर को जाने वाले कच्चे रास्ते के जंगलों में से बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि 26दिसंबर को रमासपुर निवासी देवेंद्र जाटव पुत्र बाबूलाल जाति जाटव 22 दिसंबर की रात्रि को अपने घर की बाखर मे रखे मैक्सी ट्रेक्टर 241 आर जे 05 - आर डी 2025 जिसका चैसिस नम्बर एमईए 8 डी 061एएन 1346830व इंजन नंबर एस 3251 एम 20214 चोरी होने का मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले में उल्लेख किया गया कि परवादी 22 दिसंबर की रात्रि को घर के पास बनी बाखर मैं ट्रैक्टर को खड़ा कर घर में सोने चला गया था सुबह 4:00 बजे जब मैं सोकर खड़ा हुआ तो बाखर में ट्रैक्टर नहीं मिला आसपास तलाश किया लेकिन कहीं भी ट्रैक्टर नहीं मिला। उक्त परवादी ने 26 दिसंबर को बाखर से ट्रैक्टर चोरी होने का पुलिस में मामला दर्ज कराया जिसको लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एसपी श्याम सिंह के निर्देशानुसार एवं राजेन्द्र वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ भरतपुर व निहाल सिंह वृताधिकारी वृत भुसावर के सुपर वीजन में थानाधिकारी सुमेर सिंह मय जाब्ता के हेड कॉन्स्टेबल धर्म सिंह, पवन कुमार, जगबीर सिंह को साथ लेकर चोरी किये हुए ट्रैक्टर की तलाश शुरू की व साइबर सैल की मदद से मेवात इलाके में तलाश की गई जो कि अलवर जिले के डोरोली शाहपुरा सड़क के सहारे बहरामपुर के कच्चे रास्ते के जंगलों से उक्त चोरी किया हुआ ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद कर पीड़ित रमासपुर निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र बाबूलाल जाटव को सुपुर्द कर दिया ।