प्रशासन की सख्ती के बाद भी नहीं थम रहा चोरी की गाड़ियों के दौड़ने का सिलसिला

चोरी की बाइको सहित पांच गिरफ्तार, तीन अन्य बाईक मुख्य बाजार मे लावारिस अवस्था में मिली

Mar 14, 2022 - 01:52
 0
प्रशासन की सख्ती के बाद भी नहीं थम रहा चोरी की गाड़ियों के दौड़ने का सिलसिला

पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ सन्नी माथुर)  गोपालगढ़ थाना क्षैत्र में शनिवार को गस्त के दौरान सूचना पर नकटपुर में भट्टे के पास सीकरी मार्ग पर नाकाबंदी कर चोरी की पॉच बाईको सहित पॉच आरोपीयों को पुलिस ने गरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। साथ ही तीन चोरी की बाईको को लावारिस अवस्था में पाया गया जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है।
थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया की रात्रि में गश्त के दौरान मुखबिर खास ने आकर सूचना दी की सीकरी की तरफ से 4-5 व्यक्ति चोरी की बाईको पर आ रहे है जिनकी बाईको पर फर्जी नम्बर प्लेट लागी हुई है। जिसकी सूचना पर निकटपुर भट्टे के पास घेराबंदी कर बाईको को रोककर गहनता से जॉच की गई तो
   
◆ आरोपी नम्बर 1:- .जुनैद पुत्र हकमुदीन जाति मेव निवासी हुसैका थाना गोपालगढ़ ने हीरो स्पलेन्डर जिस पर रजि0 नं. आरजे05 5एम 8090 अंकित था स्वयं की बताया जिसके इंजन व चैसिस नम्बर के आधार पर जॉच की तो असली रजि0 नं. एचआर 28 ई 8077 और मालिक का नाम जमशेद पुत्र साहबदीन निवासी पाठखोरी तहसील झिरका फिरोजपुर होना पाया गया
 
◆ आरोपी नम्बर 2:-.आसम पुत्र हबीब जाति मेव निवासी सहसन थाना जुरहरा जिला भरतपुर ने बिना नम्बरी बाईक को अपनी बताया जिसके इंजन व चैसिस नम्बर के आधार पर जॉच में रजि0 नं. आरजे 29एसएस 8732 व मालिक निर्मल कुमार शर्मा पुत्र केदार नाथ शर्मा निवासी पटेल कालोनी बांदीकुई जिला दौसा होना पाया गया

◆ आरोपी नम्बर 3:- रामरज पुत्र कल्ली जाति कश्यप निवासी धोंदबिर्जा थाना  सरमथुरा धौलपुर ने रजि0 नं. आरजे11 एसएन 0255 को स्वयं की बताया जिसके इंजन व चैसिस नम्बर के आधार पर जॉच में रजि० नं. आरजे 25 एसएस 8589 व मालिक आरिज पुत्र आमीन चाान निवासी छोटी मस्जिद के पास वजीरपुर सवाई माधोपुर होना पाया गाया
 
◆ आरोपी नम्बर 4:- इसाक पुत्र जफर जाति मेव निवासी सहसन थाना जुरहरा जिला भरतपुर ने हीरो एचएफ डिलक्स जिसका रजि. नं. आरजे 05 एसजी 4182 को स्वयं की बताया जिसके इंजन व चैसिस नम्बर के आधार पर जॉच में रजि० नं. आरजे 02 एलएस 3927 व मालिक प्रेमसिंह पुत्र सोहन लाल सैनी निवासी डोरोली तहसील कठूमर अलवर होना पाया गया 
 
◆ आरोपी नम्बर 5:- अजरूदीन पुत्र आसूदीन जाति मेव निवासी खेस्ती थाना सीकरी जिला भरतपुर ने रजि० नं. आरजे05 एसटी 2245 को स्वयं की बताया जिसके इंजन व चैसिस नम्बर के आधार पर जॉच में रजि० नं. यूपी 85 बीपी 1455 व मालिक महेन्द्र सिंह पुत्र रामधन निवासी अरहेरा जिला मथुरा यूपी होना पाया गया। जॉच के बाद पुलिस ने पॉचो आरोपीयों से पुछताछ की गई तो सभी आरोपीयों ने चोरी की बाईको को सस्ते दामों में खरीद कर फर्जी तरीके से नम्बर डालकर उपयोग में लेना स्वीकार किया  साथ ही लवारिस अवस्था में गोपालगढ़ के मुख्य बजार से तीन चोरी की बाईके और पाई गई जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है