एसीबी की कार्रवाही, पटटा देने की एवज मे मांगी रिश्वत: सरपंच गिरफ्तार
टीम के साथ धक्का मुक्की के आरोप मे दो पकडे..... सरपंच की पत्नि ने लगाया टीम पर मारपीट का आरोप
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ग्रामीण ईकाई की टीम ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत गोपालगढ़ के सरपंच को दुकान के पटटा नक्शा प्रमाणित करने की एवज में 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है।कार्रवाही के दौरान टीम को धक्का मुक्की विरोध का सामना करना पडा हेै।
एसीबी कोटा के उप पुलिस अधिक्षक विजय सिह चोधरी ने बताया है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवानलाल सोनी को पीडित ने शिकायत दी उसके बाद पुलिस अधिक्षक आलोक श्रीवास्तव के उनके निर्देशन में इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व मे परिवादी गोपालगढ निवासी मुकेश की शिकायत का सत्यापन किया गया। जिसमें सरपंच भगवानसिह पुत्र रामजीलाल धोबी ने मुकेश द्वारा खरीद की गई दुकाने के वयनामा के लिए पटटा नक्शा प्रमाणित करने के एवज मे 60 हजार की रिश्वत की मांग की थी। जो सौदा 35 हजार रूपये मे तय हो गया।
टीम के साथ प्रात: गोपालगढ़ पहुचकर ट्रेप की कार्रवाही के लिए जाल बिछाया गया। लेकिन सरंपच पहाडी तहसील आदि मे अपने काम के लिए चला गया।जो शाम को घर पहुचा। बाद उसको परिवादी ने तय रकम घर मे देदी। इशारा मिलते ही टीम को दोडता देख सरपंच भागने लगा। सरपंच जेब मे रखी रकम को फैक कर भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया जेब से 7 हजार की रकम बरामद कर सरपंच को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी ने 28 हजार रूपये की राशि को भागते समय खुर्द-बुर्द कर दिया था। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन के निर्देशन मे पूछाता की गई। एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सरपंच पत्नि का आरोप - सरपंच भगवानसिह की पत्नि ममता देवी व एक अन्य महिला ने पुलिस टीम द्वारा उनके साथ मारपीट व धक्का मुक्की करने का आरोप लगया है।
शांति भंग में दो गिरफ्तार- थाना प्रभारी राजवीरसिह ने बताया कि- एसीबी टीम के साथ धक्का मुक्की व विरोध की सूचना पर गोपालगढ़ पुलिस ने पहुचकर मौके से शान्ति भंग मे नानगा पुत्र रामजीलाल व सरपंच का भाई राहुल पुत्र प्रेम को गिरफ्तार किया है।