मेवात में नही थम रहा गौवध का सिलसिला: ग्रामीणो ने गौमांस बेचते दो को दबोचा
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी थाने क्षेत्र के गांव बुराना में शनिवार को बाइक पर गौमांस बेचते दो युवको का ग्रामीणो ने पकड का पुलिस को सौप दिया है।
थाना क्षेत्र गौमांस गौवध का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। कठोर कार्रवाही की अभाव मे गौतस्करो के हौसले बुलन्द है। उसके कारण गांव गांव मे गाय का माँस खुले मे बिक रहा है। अन्य दिनो की तरह बुराना गांव में दो गोतस्कर गाय का बंध कर गौमांस बाइक पर बेचने आए थे।
मांस को थैलीयो मे पेक कर रखा था। ग्रामीणों को शक मत हो उन्हें रोककर ग्रामीणो ने जब उनसे पूछताछ करने का प्रयास किया। तो दोनो बाइक लेकर भागने लगे। ग्रामीणो ने घेराबंदी कर दोनो को पकड का पुलिस को सौप दिया है। बताया जा रहा है कि इनके पास लगभग 15-20 किलो गौमांस बरामद किया गया है एएसआई लक्ष्मणसिह ने बताया है की हरियाणा के बडडे निवासी मुस्तकीम पुत्र सददीक, भूरा पुत्र सुबरा को बाइक व मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।