लगातार हो रही झमाझम बारिश से लबालब खेत-खलियान: रास्ते अवरुद्ध
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदस) पहाड़ी क्षेत्र मे लगातार तीन चार दिन हो रही वर्षा ने ग्राम पंचायत की सफाई व्यवस्था व पीडब्लूडी विभाग की सडको की पोल खोल कर रख दी है। खेत खलियान जल मग्न हो गए है।सडक़ो व अवरूद्व नालियो मे पानी जमा होने से रास्ता दल-दल बन गऐ है। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
किसान को खलियान में पडी व खेत में खडी ज्वार-बाजरे की फसल चोपट हो जाने की आंशका सता ने लगी है। वही लगातार पड रही वर्षा से रवि की फसल की बुबाई पर संकट के बादल मढराने लगे है। खेतो मे पानी- पानी ही नजर आने लगा हेे किसानो का कहना हेै यदि बादल समय पर नही खुला तो खेतो मे समय पर बुबाई प्रभावित होगी। जिससे किसानो को नुकसान होगा। वही पहाडी के पुराना बसस्टेण्ड पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा बनाई गई सीसी रोड पर पानी जमा होने व साइडो बने नाले अवरूद्व होने से पानी निकासी का सकं ट बना हुआ है। नाला निर्माण मे लाखो रूपये खर्च होने के बाद गंन्दे पानी की निकासी नही हो पा रही है। जिसे पानी सडको पर जमा हो रहा है। आमजन को निकलने में परेशानी का सामना करना पडा है।