मालगाडी की कपलिंग टूटने से इंजन व डिब्बे हुए अलग: गेटमेन व कीमैन की सतर्कता से टला हादसा
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना भरतपुर रेलमार्ग पर शुक्रवार को सालाबाद रेलवे स्टेशन के पास कोटा की ओर से आकर दिल्ली की ओर जा रही तेज रफतार मालगाडी की कपलिंग टूटने से इंजन व डिब्बे अलग अलग हो गए। वहां ड्यूटी पर तैनात रेलवे के कीमैन व गेटमेन की सतर्कता व सूझबूझ से बडा हादसा टल गया। उन्होंने इसका पता लगते ही तुरंत वॉकी टॉकी पर इंजन पायलट व रेलवे अधिकारीयों को सूचना दी और इंजन से अलग हुए डिब्बों को रोकने के लिए रेलवे के सुरक्षा उपाए व डिब्बों को रोकने के उपाय अपनाते हुए उन्हें सालाबाद स्टेशन के पास रोक लिया। करीब 2 किलोमीटर आगे निकल चुका इंजन वापस आया। तब जाकर पुनः कपलिंग जोडी जा सकी। इस दौरान बयाना भरतपुर सडकमार्ग पर सडक यातायात भी बाधित रहा। रेलवे के गेटमेन व कीमैन की सतर्कता व सूझबूझ की सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सराहना की।