कारागृह में दो बंदियो से 2 मोवाईल,दो चार्जर, नशीले ओर तंबाकू युक्त पदार्थ बरामद
डीग के उप कारागृह में दो वंदीयो से 2 मोवाईल,दो चार्जर ,नशीले ओर तंबाकू युक्त पदार्थ बरामद किए गए उप जेलर ने दोनों वंदीयो के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया
डीग भरतपुर
डीग -8 मई डीग के उप कारागृह में जेल स्टाफ द्वारा 2 बंदियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन मय दो चार्जर और नशीले और तंबाकू युक्त पदार्थ जप्त कर उनके खिलाफ डीग थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार डीग उप कारागार के उपकारापाल जगदीश शर्मा ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया है की उप कारागार में प्रहरी भरत सिंह की सूचना पर शुक्रवार की सुबह बैरक नंबर तीन में बंदी शहीद पुत्र कमरू मेव निवासी आराम सिंह का नगला थाना पहाड़ी तथा कुमर उर्फ कुवर पुत्र वल्लो गुर्जर निवासी आरसी थाना नगर से सख्ती से पूछताछ के बाद उनके कब्जे से दो मोबाइल जिसमें एक में सिम मौजूद थी दो मोबाइल चार्जर ,9 बीड़ी के बंडल, 4 तंबाकू की पुड़िया, और एक प्लास्टिक थैली में गांजे जैसा पदार्थ बरामद किया है ।उप कारापाल शर्मा ने उक्त दोनों बंदियों के खिलाफ डीग थाने में 42 प्रिजनस एक्ट 1894 के तहत मुकदमा दर्ज करा कर उनके कब्जे से जप्त किए गए दो मोबाइल मय दो चार्जर 9 बीड़ी के बंडल 4 तंबाकू की पुड़िया और प्लास्टिक की थैली में गांजे जैसा पदार्थ पुलिस के हवाले कर दिया है। गौरतलब है की डीग के उप कारागार में जेल स्टाफ द्वारा वंदीयो से अवैध वसूली कर उन्हें मोबाइल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा पैसा ना देने पर उन्हें प्रताड़ित करना जैसी शिकायतें बंदियों द्वारा पहले भी किया चुकी हैं तथा इस आशय की रिपोर्ट 21 मार्च को बंदी अरुण के भाई द्वारा डीग थाने में भी दर्ज कराई जा चुकी है। तथा पूर्व में भी यहां बंदियों के पास से तलाशी के दौरान मोबाइल बरामद किया किए जा चुके हैं।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट