पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 25 गरीब परिवारों को राशन किट वितरित किए गए
रामगढ़ के 25 अति आवश्यकता वाले गरीबों की सहायता के लिए पंजाब नेशनल बैंक कि तरफ से राशन किटों का वितरण किया गया, किट वितरण में समाज सेवी कमल सैनी द्वारा सहयोग दिया गया।
रामगढ़ अलवर
लॉकडाउन के चलते लोगों के रोजगार प्रभावित हुए हैं जिससे दिहाड़ी मजदूरो का जीवनयापन कठिन हो गया है कोरोनो महामारी संकट के समय में गरीबों की रोजी रोटी बंद होने से उनके सामने खाने के लाले पड़ गए। जरूरतमंदो की सहायता मे आगे आते हुये क्षेत्र की अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने राशन किट वितरण किया गया जिसमे मुँह पर मास्क लगाने पर ज़ोर दिया गया ओर राशन किट वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान भी दिया गया
यूं तो सरकार और भामाशाह समय समय पर गरीबों और मजदूरों की सहायता करने में सहयोग कर रहे हैं। लेकिन महामारी का प्रकोप जारी है और तीसरी बार लाकडाउन बढ़ाया गया है। ऐसे में गरीबों की जमा पूंजी और खाद्य सामग्री समाप्त होने के चलते उनके सामने खाने का भी संकट कम नहीं हो रहा।
ऐसे में रामगढ़ के 25 अति आवश्यकता वाले गरीबों की सहायता के लिए पंजाब नेशनल बैंक कि तरफ से प्रबंधक एम आर मीना और वंदना जांगिड़, निरंजन लाल शर्मा, अंकित शर्मा, अनुराग सिंह, देशराज, गोपाल राम द्वारा राशन किट वितरित किए गए। प्रत्येक किट में 10 किलो आटा,तेल,साबुन,चाय, चीनी,मसाले,नमक सहित भोजन के लिए समस्त आवश्यक सामग्री दी गई।
रामगढ़ से राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट