15 दिवसीय स्वयं सहायता समूह प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन: 30 महिलाओं को दिया डेयरी उत्पादन का प्रशिक्षण
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम नीकच में जन संबल संस्था द्वारा नाडार्ड द्वारा वित्तपोषित एवं कृषि विकास संस्था के सहयोग से चलाए जा रहे 15 दिवसीय स्वयं सहायता समूह के प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। प्रशिक्षण शिविर में 30 महिलाओं ने दुग्ध उत्पादन से दही, मक्खन, लस्सी ,दूध पाउडर आदी विभिन्न वस्तुऐं बनाने एवं आर्थिक उन्नति में सहायक कार्य करने के गुण सीखें।
संस्था के सचिव रोहिताश कुमार जांगिड़ ने बताया कि यह शिविर लगातार पिछले 15 दिनों से ग्राम नीकच में चलाया जा रहा है ।जिसमें महिलाओं को डेयरी विकास पशुपालन एवं वर्मी कंपोस्ट आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। जिसके तहत ग्रहणी महिलाएं अपने घर से ही डेयरी उत्पादन आदि कार्यों से अपना आय का स्रोत बना सकें। प्रशिक्षक बाबूलाल सैनी द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया।इस दौरान मुख्य अतिथि जिला विकास प्रबंधक प्रदीप चौधरी , भागचंद गुर्जर अनिता जांगिड़ आदि लोग मौजूद रहे।