वन सम्प्रदा मानव जीवन की प्राणदाता:पौधा लगाओ-मानव जीवन बचाओ अभियान की शुरूआत
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भारत समृद्ध अभियान के तहत जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली घर परिसर में पौधा लगाओ-मानव जीवन बचाओ-2022 के तहत पौधारोपण कार्यक्रम विद्युत विभाग वैर के अधिशाषी अभियंता की अध्यक्षता में हुआ। अधिशासी अभियंता मयूरध्वज शर्मा ने कहा कि वन सम्प्रदा मानव जीवन एवं धरती के प्रत्येक जीव-जन्तुओं की प्राणदाता है। मानव जीवन की सुरक्षा वास्ते वन सम्प्रदा का बचाना जरूरी है। जिससे मानव एवं धरती के जीव-जन्तुओं का जीवन सुरक्षित रहे। उन्होने कहा कि धरती की हरियाली युक्त एवं प्रदूषण मुक्त रखा जाने को प्रतिसाल पौधा अवश्य लगाए और प्रतिसाल 21-21 पौधे घर के आंगन व सार्वजनिक स्थल पर अवश्य लगाए,साथ ही वन सम्प्रदा व पेड-पौधों के संरक्षण का सकल्प अवश्य लिया जाए। कहा कि धरती के पेड, पर्वत, नदिया सहित वन सम्प्रदा श्रृंगार एवं परिवार के सदस्य है, ये मानव एवं अन्य जीव-जन्तुओं के लिए मददगार है, इनके सहयोग से धरती का जीवन सुरक्षित है और रहेगा। उन्होने कहा कि पेड है, तो धरती की हरियाली है और सभी का जीवन सुरक्षित है। इसके लिए धरती को हरियाली युक्त बनाए और पेड-पौधा अवश्य लगाए।