अस्तित्व की उड़ान संगठन ने ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया पौधारोपण कार्यक्रम: लगाए 101 पौधे व ट्रीगार्ड
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय वैर में उपखंड अधिकारी मुनि देव यादव के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश अध्यक्ष अनीता मीणा कटकड की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया ।जिसमें कार्यालय परिसर में 101 पौधे लगाकर पर्यावरण को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने का आह्वान किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनीता मीणा कटकड ने बताया कि प्रदेश के 24 जिलों में हमारा संगठन कार्य कर रहा है इस वर्ष की थीम हमने पर्यावरण को लेकर रखी है। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि हम लोग बड़ी संख्या में पौधा रोपण करते हैं। लेकिन वह जीवित नहीं रहते हमारे संगठन का उद्देश्य है कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें और वे जीवित रहें क्योंकि पौधा जीवित ना रहने की स्थिति में अभियान पूरा नहीं होता। संगठन का उद्देश्य है कि एक करोड़ से ऊपर हम पौधे लगाएगे हमारे संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष बलेश पटेल पोसवाल धरातल पर कार्य कर रही है ।तथा समस्त प्रदेश में पौधारोपण किए जा रहे हैं प्रदेश उपाध्यक्ष बलेश पटेल पोसवाल ने बताया कि संगठन के तहत महा पौधारोपण का कार्यक्रम उपखंडाधिकारी डीग की अध्यक्षता में बी के आदर्श विद्यालय से शुरुआत की तथा बालिकाओं को 50 पौधे वितरित किए पर्यावरण एवं संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयास किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रणधीरगढ़ व डिस्पेंसरी में भी पौधारोपण कर ट्री गार्ड लगाए साथ ही पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 101 पौधे लगाए। राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय वैर की छात्राओं को पौधे उपहार में प्रदान किए तथा पौधों की जिम्मेदारी का संकल्प दिलाया तथा बताया कि पौधे अपने जीवन में कितना महत्व रखते हैं । कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अनीता मीणा कटकड, उपाध्यक्ष बलेश पटेल पोसवाल, प्रवक्ता राहुल जोरवाल, बयाना अध्यक्ष बबीता मीणा, खंड विकास अधिकारी सुरेश वागौरिया, ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा,बेद प्रकाश गर्ग, विष्णु दत्त, महेश चौधरी विष्णु महावर, सुनीता प्रकाश जाटव उपस्थित थे