केदारनाथ झिरी के महंत बने महामंडलेश्वर
कामां (भरतपुर, राजस्थान) ब्रज क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थल केदारनाथ झिरी गांव बिलोंद में ब्रज क्षेत्र के प्रमुख सन्तो और भक्तगणों द्वारा मन्दिर के महंत सुखदेव दास जी को महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया गया ,उल्लेखनीय है कि केदारनाथ झिरी ब्रज परिक्रमा का प्रमुख पड़ाव स्थल है जहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में यात्री पहंच कर भगवान शिव की पूजा आराधना करते हैं ,प्रत्येक सोमवार को भी यहां आसपास के हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है जो जलाभिषेक कर सुख सम्रद्धि की कामना करते हैं आज भी इस कार्यक्रम में हजारो की संख्या में श्रद्धालु व साधु-सन्त मौजूद रहे ,
जिनमे प्रमुख रूप से डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढम,पूर्व सरपंच गुल्लू उर्फ रामजीलाल गुर्जर,भाजपा कैथवाड़ा मण्डल अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर,गंगल लम्बरदार,भरतलाल सरपंच, मनोज,प्रेमदास महामंडलेश्वर कोकिलावन ,श्रीमहंत त्यागी रामधन दास,कदमखण्डी लक्ष्मण दास,जड़खोर लक्ष्मण दास,महंत माधव दास ,शंकर गिरी लक्ष्मणगढ़,झिरख़ोन्द भगवत दास,बालकदास फारेन,शिवराम दास एवं अन्य साधु संत मौजूद रहे ।
हरिओम मीणा की रिपोर्ट