आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत निकाली जागरूकता रैली
वैर (भरतपुर, राजस्थान) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर घर तिरंगा,हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर के विधार्थियों के द्वारा आम जन को 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 के मध्यअपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करने वावत् जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों एवं सभी शिक्षकों ने भाग लिया । प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि आजादी के 75 साल पूर्ण होने के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत " घर घर तिरंगा, हर घर तिरंगा" अभियान चलाया जा रहा है
जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 के मध्य अपने घर पर तिरंगा फहराना है इसके लिए प्रत्येक डाक घर पर तिरंगे उपलब्ध हैं । डाकघर से तिरंगे प्राप्त किए जा सकते हैं । साथ ही विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए 12 अगस्त 2022 को प्रातः 10:15 बजे से स्थानीय विद्यालय में उपखंड अधिकारी मुनिदेव यादव के मुख्य आतिथ्य में ब्लॉक स्तरीय सामूहिक देशभक्ति गीतों का गायन किया जाएगा । इस कार्यक्रम में सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे । आमजन से भी अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामगरिमामयी उपस्थिति दे कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करें ।
कौशलेन्द्र दत्तात्रेय की रिपोर्ट