विद्युत सतर्कता दल ने गोविंदगढ़ में की कार्यवाही, लगाया 8.5 लाख रुपये का जुर्माना
गोविन्दगढ़ (अलवर)
4जुलाई । गोविन्दगढ़ तहसील क्षेत्र में विधुत निगम की ओर से गोविन्दगढ़ कस्बा सहित गाँवो में भी बिजली चोरों के विरूद्ध विशेष धरपकड़ अभियान चलाकर बिजली चोरी के 64 मामले पकड़े। जिससे बिजली चोरी करने वाले लोगों सहित अन्य लोगों में भी खासा हड़कंप मच गया। कई लोगों ने तो आनन फानन में अपने जम्फरो को हटाने की भी कोशिश की लेकिन ऐसे लोग छापामार टीम की पकड़ से बच नहीं सके थे।
विधुत निगम के कनिष्ठ अभियंता विपलेश शर्मा ने बताया कि आज दिनांक 4 जुलाई को गोविंदगढ़ सबडिवीजन में अधीक्षण अभियंता अलवर के आदेशानुसार सतर्कता जांच की गई जिसमें विधुत चोरी करते पकड़े गए 64 लोगो पर 8.5 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए निगम की 8 टीमें रामगढ़ ,बगड़मेंव, गोविंदगढ़ , थानागाजी , उमरेंण, मालाखेड़ा, ATVS अलवर एवं ATVS रामगढ गठित कर अलग अलग कार्रवाई की गई और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। कनिष्ठ अभियंता के अनुसार गोविन्दगढ़ कस्बे की विभिन्न कॉलोनियों सहित, रामबास व अन्य गांवों में यह छापामार कार्रवाई की गई ।